छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन में बालोद जिला प्रदेशभर में अव्वल - बालोद जिला के CMHO जेपी मेश्राम

बालोद जिला कोरोना वैक्सीनेशन में प्रदेशभर में अव्वल है. हर टीकाकरण केंद्र से रोजाना 100 लोगों को टीका लगाया जा रहा था. स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 से भी लड़ाई जीतने की कगार पर है. कोरोना मरीजों की लगातार संख्या कम हो रही है.

balod-district-health-department-ranks-first-in-corona-vaccination-in-chhattisgarh
बालोद जिला के CMHO जेपी मिश्राम

By

Published : Feb 4, 2021, 4:46 PM IST

बालोद: कोविड-19 टीकाकरण में बालोद जिला स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में टॉप पर है. CMHO जेपी मेश्राम ने बताया जिले में टीकाकरण के लिए हर एक शख्स को एक दिन पहले मैसेज किया जाता है. इसके अलावा टीकाकरण वाले दिन सभी को फोन पर सूचित किया जाता है. इससे टीका लगवाने वाले शख्स को केंद्र तक आने में कोई परेशानी नहीं होती है.

कोरोना वैक्सीनेशन में बालोद जिला प्रदेशभर में अव्वल

पढ़ें: रायगढ़: कोरोना मरीजों की कमी से बंद हो रहे कोविड-19 अस्पताल

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण के बाद टीका लगवाने वाले शख्स की पल-पल की मॉनिटरिंग की जाती है. इसके लिए पूरी टीम को अलर्ट पर रखा जाता है. इन तमाम सेवा और जागरूकता के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग पूरे प्रदेश में अव्वल है.

बालोद जिले में कोरोना टीकाकरण

पढ़ें: पहले दिन कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले डॉक्टर को डर क्यों नहीं लगा ?

जिले में 30 टीकाकरण केंद्र

बालोद जिले में तीन केंद्रों के माध्यम से टीकाकरण किया जा रहा था. हर टीकाकरण केंद्र से रोजाना 100 लोगों को टीका लगाया जा रहा था. सर्वाधिक जागरूकता से लोग टीकाकरण कराने पहुंच रहे हैं. जिले में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. जिले में टीकाकरण केंद्र की संख्या बढ़कर 30 कर दी गई है.

बालोद जिला में कोरोना वैक्सीनेशन

जल्द हारोगा कोरोना

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ETV भारत को बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 से लड़ाई जीतने की कगार पर है. अब हर दिन जिले में मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. वर्तमान में हर दिन कोरोना के 5-6 मरीज ही सामने आ रहे हैं. कई दिन ये आंकड़ा जीरो भी रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details