छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद जिला दिशा समिति की बैठक संपन्न, सांसद मोहन मंडावी ने दिए कई निर्देश - जल जीवन मिशन की समीक्षा

कांकेर के सांसद मोहन मंडावी ने बालोद कलेक्ट्रेट में बालोद जिला दिशा समिति की बैठक ली Balod district committee meeting. इस मीटिंग में खनिज न्यास के फंड का सही इस्तेमाल और जल जीवन मिशन की उन्होंने समीक्षा की. Mohan Mandavi took meeting of officers in Balod सड़क निर्माण में लापराही को लेकर सांसद मोहन मंडावी ने अधिकारियों को फटकार लगाई. Balod latest news

Mohan Mandavi took meeting of officers in Balod
बालोद जिला समिति की बैठक

By

Published : Dec 18, 2022, 8:52 PM IST

बालोद जिला समिति की बैठक

बालोद:बालोद जिला समिति की बैठक में डीएमएफ की राशि को लेकर चर्चा हुई. Balod district committee meeting कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने इस फंड के सही इस्तेमाल पर बल दिया. Mohan Mandavi took meeting of officers in Balod जल जीवन मिशन की समीक्षा भी इस मीटिंग में हुई. सांसद मोहन मंडावी ने सड़क निर्माण को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई. Balod latest news


बारिश के बाद हो काम पूरा:दिशा समिति की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बारिश के बाद सभी कार्य तेजी से पूर्ण हो जाने चाहिए. पुल पुलिया, सड़क निर्माण में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी है कि सड़क निर्माण कार्य में लेटलतीफी से जुड़ी इस तरह की शिकायतें दोबारा नहीं मिलनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: बालोद में बिना सूचना के रेल फाटक बंद, आम जनता को हुई परेशानी


डीएमएफ पर सांसद ने कही ये बात:दिशा समिति की बैठक में जिला खनिज फंड पर पूर्ण रूप से चर्चा नहीं हुई. लेकिन इस फंड के इस्तेमाल को लेकर सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया है. डीएमएफ के संदर्भ में चर्चा पर अधिकारी जवाब नहीं दे पाए. जिला खनिज न्यास मद के प्रभारी ने सांसद एवं समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया है कि अगली बार वे खनिज संस्थान न्यास मद की संपूर्ण जानकारी जरूर देंगे. आपको बता दें कि खनिज न्यास निर्माण कार्यों और अन्य विषयों को लेकर हमेशा बालोद जिला चर्चा में रहता है. बैठक में कलेक्टर कुलदीप शर्मा, समिति के सदस्य यज्ञदत्त शर्मा, और जिला पंचायत सदस्य नमिता साहू मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details