बालोद: गुरुर नगर के सामुदायिक भवन में बुधवार को जिला प्रशासन ने गढ़बो भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया. आयोजन में सैंकड़ों बच्चों ने प्लेसमेंट के लिए रुचि दिखाई और कार्यक्रम में शामिल हुए. शासन की बेरोजगारी भत्ता के पात्र हितग्राहियों के रोजगार की व्यवस्था जिला प्रशासन कर रही है.
कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने आज सभी हितग्राहियों को रोजगार के विषय में दिशा निर्देश दिया और कहा कि किताबों के अलावा हमें जीवन से भी सीखना चाहिए. सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों को अवसर देने के लिए अभियान शुरू किया. जो कि युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन देगा. प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हितग्राहियों को कलेक्टर ने ऑफर लेटर भी प्रदान किया.
गुरुर ब्लॉक में 1000 प्लस पंजीयन:कलेक्टर ने बताया कि "स्वरोजगार और प्लेसमेंट संबंधी कार्यक्रमों के लिए प्रशासन के पोर्टल में विकासखंडों के हिसाब से पंजीयन कराया जा रहा है. गुरुर ब्लॉक, जहां पर आयोजन किया जा रहा है. वहां अब तक ऑनलाइन मध्यम से 1000 से अधिक पंजीयन हुआ है, जो निरंतर बढ़ता जा रहा है. 906 पंजीयन पर काम शुरू भी हो गया है. पूरे जिले के विकासखंडों में कैंप लगाने के साथ साथ जिला स्तर पर भी कैंप लगाया जाएगा, ताकि युवकों को बेहतर मार्गदर्शन के साथ उन्हें अच्छी कंपनियों में काम दिलाया जा सके."