बालोद:साल 2002 में जब जिले में मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाने की नींव डाली गई तो किसानों ने इसे उम्मीदों का कारखाना माना. लेकिन जब इस कारखाने के निर्माण में सालों लग गए तो किसानों की उम्मीदें भी धुंधली होती चली गई. हालांकि 7 साल बाद 2009 को दंतेश्वरी मैया सहकारी शक्कर कारखाना शुरू किया गया. इतने सालों बाद भी सहकारी शक्कर कारखाने की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाई है, क्योंकि शक्कर कारखाने को चलाने के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरत है उसी की पूर्ति नहीं हो पा रही है.
दूसरे जिलों पर गन्ने की निर्भरता
कच्चे माल के रूप में गन्ने की खेती करने के लिए जिले के किसान अब भी रुचि नहीं ले रहे है. जिसकी वजह से ये कारखाना दूसरे जिलों के गन्ने पर निर्भर है. शक्कर कारखाने के लिए कच्चा माल दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, धमतरी, कवर्धा, बेमेतरा जैसे क्षेत्रों से लाया जा रहा है, जिससे इस कारखाने को लाभ कम, घाटा ज्यादा हो रहा है. प्रशासन लगातार इसकी स्थिति सुधारने की दिशा में लगा हुआ है, बावजूद इसके यहां के किसान धान की खेती को ही ज्यादा महत्व दे रहे है.
आंकड़ों में मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाना में शक्कर उत्पादन
साल 2009-10
- पहली पेराई सत्र की शुरुआत
- 129.84 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ने की खरीदी
- 25 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को बोनस
- 35 दिन गन्ने की पेराई
- 4074.205 टन गन्ने की पेराई
- 625 क्विंटल शक्कर का उत्पादन
- उत्पादन का प्रतिशत 4.02 रहा
साल 2010-11
- 139.12 रुपए की दर से किसानों से गन्ने की खरीदी
- 25 रुपये प्रति क्विंटल किसानों को बोनस
- 57 दिन गन्ने की पेराई
- 10370.039 टन गन्ने की पेराई
- 5620 क्विंटल शक्कर का उत्पादन
- उत्पादन का प्रतिशत 6.01 रहा
साल 2011- 2012
- 145 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ने की खरीदी
- 35 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस
- 114 दिन गन्ने की पेराई
- 74141.360 टन गन्ने की पेराई
- शक्कर का उत्पादन 52075 क्विंटल
- उत्पादन प्रतिशत रहा 7.20
साल 2012-13
- 170 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गन्ने की खरीदी
- 35 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस
- 80 दिन गन्ने की पेराई
- 79743.195 क्विंटल गन्ने की पेराई
- शक्कर का उत्पादन 68360 क्विंटल
- उत्पादन का प्रतिशत रहा 8.66
वर्ष 2013- 14
- 210 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने की खरीदी
- 50 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस
- 136 दिन गन्ने की पेराई
- 103931.345 टन गन्ने की पेराई
- शक्कर का उत्पादन 81332 क्विंटल
- उत्पादन का प्रतिशत रहा 7.92
वर्ष 2014- 15
- 220 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने की खरीदी
- 50 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस
- 106 दिन गन्ने की पेराई
- 75670 .53 टन गन्ने की पेराई
- शक्कर का उत्पादन 50515 क्विंटल
- उत्पादन का प्रतिशत रहा 6.79
वर्ष 2015- 16
- 230 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने की खरीदी
- 50 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस
- 93 दिन गन्ने की पेराई
- 49553- 610 क्विंटल गन्ने की पेराई
- 43151 क्विंटल शक्कर का उत्पादन
- 8.69 प्रतिशत का उत्पादन रहा
वर्ष 2016- 17
- 230 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने की खरीदी
- 50 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बोनस
- 96 दिन गन्ने की पेराई
- 50918.30 टन गन्ने की पेराई
- 44440 क्विंटल शक्कर का उत्पादन
- 8.73 उत्पादन का प्रतिशत रहा
पानी की भी समस्या
मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाना के प्रबंध संचालक राजेंद्र प्रसाद राठिया ने बताया कि कारखाने में गन्ना पेराई के लिए हर रोज 1 लाख लीटर पानी की जरूरत पड़ती है, लेकिन भूजल की स्थिति काफी दयनीय है. जिससे कारखाने को पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है. जिसके चलते पानी के टैंकर लाने पड़ते है. उन्होंने बताया कि पानी के लिए कई बार बोर खनन भी हो चुका है लेकिन उसमें भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.