बालोद:छत्तीसगढ़ में लगातार केंद्रीय मंत्रियों ने चुनावी मोर्चा संभाल रखा है. जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में भी केंद्रीय मंत्रियों का लगातार दौरा जारी है. ऐसे में केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली के सभा के बाद संजारी बालोद विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी संगीता सिन्हा ने बीजेपी नेताओं पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्रीय मंत्रीयों पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है.
पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों पर साधा निशाना: संजारी बालोद विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी संगीता सिन्हा ने कहा, "केंद्रीय मंत्री आते हैं और झूठ बोलकर चले जाते हैं. यहां हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समर्थन मूल्य बढ़ा कर दे रहे हैं और मोदी जी उस काम को अपना बताते हैं." उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री इन क्षेत्रों में आकर झूठ फैलाने का कारोबार चला रहे हैं. कांग्रसे प्रत्याशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता समझदार बताते हुए कहा है कि हमारी जनता की मजबूती और बघेल सरकार के काम के कारण ही केंद्रीय मंत्री सेंधमारी करने में जुटे हुए हैं. विधायक संगीता सिन्हा ने प्रचार के दौरान भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार को धान की सर्वश्रेष्ठ समर्थन मूल्य देने वाली सरकार बताया है.