छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'घरबायें नहीं अपने वैज्ञानिकों पर करें भरोसा'

बालोद जिले में टीकाकरण के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक केंद्र में पहले चरण में 100 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. कलेक्टर ने सभी को टीकाकरण को लेकर बधाई दी है.

Corona Vaccination in Balod
बालोद में कोरोना वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 16, 2021, 2:14 PM IST

बालोद:आज से कोरोना वेक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. जिले में वैक्सीनेशन के लिए तीन सेंटर बनाए गए हैं. कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज जिला चिकित्सालय में बने वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया. कलेक्टर ने जिलेवासियों को वैक्सीनेशन की शुरुआत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है.

बालोद जिले में 3 केंद्रों पर टीकाकरण

बालोद जिले में टीकाकरण के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक केंद्र में पहले चरण में 100 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा. आज से इसकी शुरुआत हो चुकी है. कोरोना प्रोटोकॉल के हिसाब से टीकाकरण किया जा रहा है. जन्मेजय महोबे ने फ्रंटलाइन वॉरियर्स और जिले के लोगों को टीकाकरण की बधाई दी है.

कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
जन्मेजय महोबे ने कहा कि जिला चिकित्सालय बालोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा और देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेंटर बनाया गया है. सभी के सहयोग और इंतजार के बाद आज कोविड-19 का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. कलेक्टर ने जिले के लोगों को इसके लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग ने इसके लिए मेहनत की है. इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं.

पढ़ें: कोरोना टीकाकरण से डरें नहीं, हिम्मत रखें : तुलसा तांडी



'घबराएं नहीं, देश के वैज्ञानिकों पर विश्वास'
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कई तरह की अफवाहें हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी वैक्सीन बनती है तो स्वास्थ विभाग की ओर से उसके लिए प्रोटोकॉल जारी किया जाता है. तैयारियां पूरी है. हर स्थिति से निपटने की व्यवस्था स्वास्थ विभाग ने की है. किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है. हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत है और हमें अपने वैज्ञानिकों के इस मेहनत पर पूरा विश्वास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details