बालोद:Balod businessman Kabir Tuliबालोद में युवा बिजनेसमैन कबीर तुली की तालाब में लाश मिलने से हड़कंप मच गया (Kabir Tuli dead body found in pond). कबीर तुली ट्रांसपोर्ट का कारोबार करते थे. कबीर तुली की लाश बालोद के बोइरडीह जलाशय में तैरती हुई पाई गई. स्थानीय लोगों ने लाश को देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.(balod crime news)
सुबह 11 बजे घर से निकले थे कबीर तुली:महामाया थाना प्रभारी देव कुमार कोर्राम ने बताया कि "ट्रांसपोर्ट व्यापारी कबीर तुली प्रतिदिन की भांति आज दोपहर 11:00 से 12:00 के बीच घर से निकले थे. परंतु यह नहीं पता था कि वह वापस नहीं लौटेंगे". इस घटना से कबीर तुली के पूरे परिवार में मातम फैल गया है
तालाब में मिली कबीर तुली की लाश: कोराबारी कबीर तुली की लाश जलाशय में तैरती हुई मिली. उसकी गाड़ी भी जलाशय किनारे खड़ी हुई थी. पुलिस द्वारा गाड़ी को जब्त कर लिया है गया है और गाड़ी की भी जांच पड़ताल की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि कबीर किसके साथ निकला था और निकलने के साथ ही दल्ली राजहरा के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाएंगे.
बाईं आंख पर चोट के निशान:कबीर तुली की लाश मिलने से पूरे बालोद शहर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बताया कि कबीर तुली के बाएं आंख पर चोट के निशान मिले हैं. इसके अलावा शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच में जुटेगी. अभी पुलिस कई एंगल से इस केस में जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:बालोद में नाबालिग से रेप के आरोपी को फास्टट्रैक कोर्ट ने सुनाई बीस साल की सजा
हत्या और आत्महत्या के एंगल से हो रही जांच:कबीर तुली एक बड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारी है. धान से लेकर माइनिंग तक में इनकी गाड़ियां चलती है. माइनिंग क्षेत्र में इनके ट्रांसपोर्ट का वाहन संचालित था. ऐसे में पुलिस हर कदम फूंक फूंक कर रख रही है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. अभी पुलिस इस केस में कुछ भी कहने से बचती हुई नजर आ रही है.
घटना स्थल से कुछ नहीं हुआ बरामद:जिस तालाब के पास से कबीर तुली की लाश मिली थी. वहां से पुलिस को और कुछ भी नहीं मिला है.पुलिस को जलाशय में लाश मिलने की सूचना दोपहर दो बजे मिली उसके बाद से पूरा पुलिस प्रशासन एक्टिव है. पुलिस इस केस में बारीकी से जांच का दावा कर रही है. अभी तक पुलिस को इस केस में कोई सुराग नहीं मिला है.