बालोद: झलमला तिराहे पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने धान खरीदी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जिलास्तरीय धरना प्रदर्शन किया. सांसद मोहन मंडावी भी प्रदर्शन में शामिल हुए. भाजपा नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया कि धान खरीदी को लेकर भूपेश सरकार की नीति गलत है. यहां बारदाने के नाम पर किसानों को परेशान किया जा रहा है.
भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कलेक्ट्रेट घेराव के लिए रैली निकाली थी. सभी को 1 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया. पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई. भाजपा के कार्यकर्ता और महिला मोर्चा के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी. कई बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें:'मूणत जी खेती करना सीखें और मोदी जी की मंडी में धान बेचें'
किसानों के साथ धोखा
कांकेर लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है. धान खरीदने के लिए आनाकानी कर रहे हैं. सांसद ने सरकार के सबसे ज्यादा धान खरीदी के आंकड़े को फर्जी बताया है. मंडावी का यह भी आरोप है कि सरकार किसानों को ठगने में लगी हुई है.