बालोद:छत्तीसगढ़ भाजपा के संगठन मंत्री और बालोद प्रभारी केदार गुप्ता ने धान खरीदी के मुद्दे पर भूपेश सरकार को चौतरफा घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले जो धान खरीदी की प्रक्रिया बनी थी उसे वर्तमान की भूपेश सरकार ने पूरा ध्वस्त कर रख दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की वादाखिलाफी और धान खरीदी की व्यवस्था को लेकर आगामी 13 जनवरी को विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा. जिसकी तैयारी चल रही है.
केदार गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार खुद ही धान खरीदी को प्रभावित करने में लग गई है. हालत इतने खराब है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के क्षेत्र में भी किसान आत्महत्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल के धान बिक्री का भुगतान अभी तक पूरा नहीं हुआ है. वर्तमान में भी किसानों के खाते में एक पैसा नहीं पहुंचा है. जबकि रमन सरकार में 3 से 4 दिन में तो कभी 24 घंटे के अंदर किसान के घर पहुंचने से पहले ही किसान के खाते में राशि पहुंच जाती थी.
सबसे बड़ा घोटाला बारदाना: केदार
केदार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ा घोटाला यहां सरकार बारदाने के नाम पर कर रही है. सरकार बारदाने के बहाने धान खरीदी से बचना चाहती है. विधानसभा में जवाब देते हुए सरकार ने कहा था कि प्रदेश में इस सीजन में कुल 4 लाख 45 हजार बंडल बारदाना की जरुरत होती है, जिनमें 3 लाख 30 हजार बारदाना उपलब्ध है. साथ ही 1 लाख 15 हजार बारदाने के बंडल की जरुरत है.