बालोद:कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन लगाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजरंगदल बैन करने के बयान पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा आमने सामने हैं. बजरंगदल ने भूपेश बघेल को बजरंगदल बैन करने को लेकर चुनौती दे दी है. इसी बीच बालोद पहुंची प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने भी बजरंगदल विवाद पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने कहा कि "भगवान का नाम रख लेने से कुछ नहीं होता मानव सेवा का काम करेंगे तब मानेंगे."
गुंडागर्दी करने के लिए बनाया बजरंग दल:अनिला भेड़िया निषाद समाज के वार्षिक अधिवेश ने शामिल होने बालोद पहुंची थी. यहां 5100 लोगों ने गोबर के बने दिए से भगवान राम की आरती की. भगवान राम निषाद समाज के आराध्य देव हैं. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए अनिला भेड़िया ने साफ शब्दों में कहा कि गुंडागर्दी करने के लिए बजरंग दल बनाया गया है. बजरंगदल के इस रवैये के कारण छत्तीसगढ़ क्या पूरे भारत में बजरंग दल को बैन किया जाएगा, इनका विरोध होगा, क्योंकि बजरंगदल गुंडागर्दी करने का एक माध्यम बन गया है.