छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद : पाटन-गुंडरदेही सड़क की हालत खराब, स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं पालक - ग्राम पंचायत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से गुंडरदेही को सीधे जोड़ने वाली सड़क का हाल बदहाल है

पाटन-गुंडरदेही सड़क की हालत खराब

By

Published : Jul 22, 2019, 7:02 PM IST

बालोद : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन से गुंडरदेही को सीधे जोड़ने वाली सड़क का हाल बदहाल है. यहां आये दिन दुर्घटना होती रहती है. इसके लिए शासन-प्रशासन को पहले भी बताया गया था, फिर भी इसमें सुधार की स्थिति नजर नहीं आ रही है, जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामीण अब आक्रोशित हैं.

पाटन-गुंडरदेही सड़क की हालत खराब
हो रहे हैं दुर्घटना के शिकारइस मार्ग से ज्यादा प्रभावित होने वाले ग्राम तवेरा के ग्रामीण बालोद पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर से मिलकर अपनी मांग रखी. ग्रामीणों ने बताया कि अब बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर लगता है कि वापस आयेंगे की नहीं. आए दिन बच्चे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. ग्रामीणों ने अब साफ कह दिया है कि अगर यह सड़क नहीं सुधरी है, तो आने वाले 15 दिन बाद ब्लॉक मुख्यालय गुंडरदेही में धरना प्रदर्शन करेंगे.अब घंटों लगते हैंग्राम पंचायत तवेरा के सरपंच वेदप्रकाश साहू ने बताया कि जिस मार्ग की दूरी तय करने में मिनटों लगते थे, आज घंटों लगते हैं. यह मार्ग हमारे गांव के साथ साथ ही 25 से 30 गांवों को प्रभावित करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details