बालोद :CAA को लेकर राष्ट्रीय गौ सेवा आयोग के संरक्षक बाबा बालक दास ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि इसे सर्वश्रेष्ठ सत्ता ने पारित किया है. जो राज्य इसे लागू नहीं कर रहे है उनमें सरकार जैसी बुद्धि नहीं है.
CAA को जो राज्य सरकार लागू नहीं कर रही, उसमें बुद्धि नहीं : बाबा बालक दास
CAA को लेकर बाबा बालक दास ने मोदी सरकार की तारीफ की है. साथ ही इसे राज्य में लागू नहीं करने वाली सरकारों पर निशाना साधा है.
बालक दास ने कहा कि 'नागरिकता कानून मोदी लाए या नेहरू, हमें न पाकिस्तान जाना पड़ रहा है न ही बांग्लादेश. इस देश में रहने वाले हमारे भाईयों को भी इसे लेकर कोई खतरा नहीं है. फिर भी कुछ लोग देश में हिंसा भड़काने का काम कर रहे हैं, इसलिए हम संतों को खड़ा होना पड़ रहा है'.
पढ़ें: CAA-NRC पर फिर गरजे बघेल, कहा- 'लोगों को बांटने का हो रहा काम'
उन्होंने कहा कि '2 दिनों से असम में सर्वे शुरू हो गया है. 15 से 20 हजार लोगों की लिस्ट बन चुकी है. बता दें कि बाबा बालक दास को नागरिकता कानून के समर्थन में सभा संबोधित करने के लिए दल्लीराजहरा बुलाया गया था, जहां उन्होंने ये बात कही'.