छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: 'यमराज' ने लोगों से की मास्क लगाने की अपील, कोरोना को बताया दूत - कोरोना जागरूकता रैला

बालोद में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जगह-जगह रैली निकालकर लोगों को बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.

Awareness rally
जागरूकता रैली

By

Published : Oct 24, 2020, 12:24 AM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ में अनलॉक के बाद कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कुसुमकसा गांव के साप्ताहिक बाजार में जागरूकता अभियान चलाया है. इसी के तहत अनुविभागीय दंडाधिकारी ऋषिकेश तिवारी और डीपीएम बालोद भूमिका वर्मा के निर्देशन में रैली निकाली गई. रैली के माध्यन से लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई.

जागरूकता अभियान में शामिल लोग

रैली में एक व्यक्ति को यमराज और दूसरे को कोरोना वायरस के रूप में दिखाया गया, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. यमराज और कोरोना वायरस को साथ दिखाकर लोगों को बताया जा रहा है कि अगर मास्क लगाकर घर से नहीं निकले तो यमराज का बुलावा आ सकता है. इस दौरान यमराज सभी को समझा रहे थे कि जो लोग मास्क, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते, समय-समय पर हाथों को साबुन से नहीं धोते. ऐसे व्यक्ति को मेरा दूत कोरोना पकड़ लेता है. उसे संक्रमित कर देता है.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निकाली गई जागरूकता रैली

पढ़ें: कोरोना ने दशहरे का बाजार किया फीका, रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर परेशान

मास्क लगाकर सामान बेचने के दिए निर्देश

रैली के माध्यम से बाजार में सामान बेचने और खरीदने वालों से निवेदन किया गया है. मास्क नहीं लगाने वाले व्यापारियों से न तो सामान खरीदें और न ही बिना मास्क के सामान लेने वाले ग्राहकों को सामान बेचें. इसके साथ ही सरपंच शिवराम सिंग्रामे दुकानों में जा जाकर दुकानदारों को मास्क लगाकर सामान बेचने की समझाइश दी. रैली में फिल्मी डायलॉग और अन्य बैनर पोस्टर से लोगों को मास्क पहनने का संदेश दिया गया.

पोस्टर के जरिए मास्क पहनने का संदेश

बढ़ाई गई कोरोना टेस्ट की क्षमता
बता देंं कि जिला प्रशासन कोरोना से बचाव और उसके फैलाव को रोकने के लिए पूरी तरह सतर्क है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में जांच की क्षमता बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों में भी वृद्धि कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details