बालोद: छत्तीसगढ़ में अनलॉक के बाद कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कुसुमकसा गांव के साप्ताहिक बाजार में जागरूकता अभियान चलाया है. इसी के तहत अनुविभागीय दंडाधिकारी ऋषिकेश तिवारी और डीपीएम बालोद भूमिका वर्मा के निर्देशन में रैली निकाली गई. रैली के माध्यन से लोगों से मास्क लगाने की अपील की गई.
रैली में एक व्यक्ति को यमराज और दूसरे को कोरोना वायरस के रूप में दिखाया गया, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. यमराज और कोरोना वायरस को साथ दिखाकर लोगों को बताया जा रहा है कि अगर मास्क लगाकर घर से नहीं निकले तो यमराज का बुलावा आ सकता है. इस दौरान यमराज सभी को समझा रहे थे कि जो लोग मास्क, सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करते, समय-समय पर हाथों को साबुन से नहीं धोते. ऐसे व्यक्ति को मेरा दूत कोरोना पकड़ लेता है. उसे संक्रमित कर देता है.
पढ़ें: कोरोना ने दशहरे का बाजार किया फीका, रावण का पुतला बनाने वाले कारीगर परेशान