बालोद : कोविड 19(कोरोना) को लेकर ग्रामीण अंचलों में जागरूकता देखने को मिल रही है. शासन-प्रशासन लगातार कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है. ग्रामीणों ने अब अपने गांव की सीमाओं को पूरी तरह ब्लॉक करते हुए यह संदेश चस्पा किया है कि बाहरी व्यक्ति कोई भी गांव में प्रवेश न करें और गांव का कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से गांव से बाहर न जाए.
बालोद : कोरोना के प्रति दिख रही जागरूकता, कई गांवों की सीमा ब्लॉक - कोरोना के प्रति जागरूकता
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्रामीण अंचलों के लोगों में जागरूकता दिखाई दे रही है. बालोद जिले के कई गांव ऐसे है जहां लोगों ने अपने गांव की सीमाओं को पूरी तरह ब्लॉक कर दिया है.
ग्रामीणों में दिख रही जागरूकता
देखी जा रही सजगता
इसे ग्रामीणों की जागरूकता कही जा सकती है कि अब ग्रामीण इस गंभीर बीमारी को लेकर सजग दिखाई दे रहे हैं. उन्हें अपनी और अपनों की चिंता भी सता रही है इसी का परिणाम है कि ग्रामीणों द्वारा अपने गांव को ब्लॉक कर दिया गया है.
Last Updated : Mar 29, 2020, 5:03 PM IST