Arvind Netam On Cm Bhupesh : आदिवासी विधायकों की बोलती भूपेश सरकार में है बंद : अरविंद नेताम - छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना
Arvind Netam On Cm Bhupesh सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक अरविंद नेताम ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बालोद में विश्व आदिवासी सम्मेलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने समर्थन दिया. अरविंद नेताम ने इस कार्यक्रम के जरिए कांग्रेस विधायक समेत सीएम भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए.
आदिवासी विधायकों की बोलती भूपेश सरकार में है बंद
By
Published : Aug 12, 2023, 7:01 PM IST
अरविंद नेताम का भूपेश सरकार पर आरोप
बालोद : कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक अरविंद नेताम विश्व आदिवासी सम्मेलन में शिरकत करने बालोद पहुंचे. इस दौरान अरविंद नेताम ने एक बार फिर जल जंगल और जमीन को बचाने की बात कही. अरविंद नेताम ने इस दौरान कहा कि जो आदिवासियों के हित में काम करेगा,जल जंगल और जमीन जैसे संसाधन जो खत्म हो रहे हैं.उसके लिए एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगा.शासन उसी का होगा.
भूपेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप :अरविंद नेताम ने कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अरविंद नेताम की माने तो सरकार के अंदर जितने भी आदिवासी विधायक हैं उनकी बोलती बंद कर दी गई है.
''कांग्रेस में वरिष्ठ मंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी समाज के हैं,लेकिन वो आदिवासी समाज के लिए काम नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसी भी आदिवासी विधायक को आदिवासियों के समर्थन में बोलने से मना किया है.''- अरविंद नेताम, संरक्षक सर्व आदिवासी समाज
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने दिया समर्थन :सर्व आदिवासी समाज के आयोजन में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने भी हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने अरविंद नेताम के समर्थन में अपनी बात रखी.
''हमारे बुजुर्ग जो बोलेंगे वह हम करेंगे. जो भी मूल आदिवासियों मोर छत्तीसगढ़ के निवासियों के हित में बात करेगा. छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना उनके साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी . स्थानीय लोगों को उनका अधिकार दिलाना बेहद अनिवार्य है. चाहे प्रशासन में हो, चाहे उद्योग में हो, चाहे राजनीति में .हर तरफ हम मूल निवासियों को आगे देखना चाहते हैं. स्थानीय निवासी स्थानीय समाज को सर्वोच्च पदों पर देखना चाहते हैं.'' अमित बघेल, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना
सर्व आदिवासी समाज के विश्व आदिवासी सम्मेलन में हर समाज और वर्ग को न्यौता दिया गया है.जिसमें अपनी जमीन और हक के लिए लड़ने वालों को एक मंच में की कोशिश करने की बात कही गई है. सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक की माने तो एकजुट होकर ही किसी के खिलाफ आवाज उठाई जा सकती है.इस दौरान विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन में छत्तीसगढ़िया संस्कृति की झलक देखने को मिली. जिसमें हर वर्ग और हर समुदाय के लोग शामिल हुए.