बालोद:रविवार को छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बालोद जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने गुरुर मंडल क्षेत्र का दौरै किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज के तहसील स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए, साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता जनार्दन सिन्हा से भी मुलाकात की. वे गुरुर नगर के दिवंगत भाजपा नेता झाड़ू राम बाघमारे के यहां शोकाकुल परिवार से भी मिले. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि " गुरुर नगर पंचायत के नए अध्यक्ष बनाने के विषय को लेकर किसी ने चर्चा नहीं की." प्रदेश अध्यक्ष ने खुद पूछा कि क्या वहां पर अध्यक्ष का पद खाली है.
अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा पार्षदों के क्रॉस वोटिंग का है मामला:बालोद के नगर पंचायत गुरूर की अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू के खिलाफ पिछले माह जनवरी में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसमें अध्यक्षा के पक्ष में 5 वोट पड़े और विपक्ष में 10 वोट. जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. बड़ी बात यह रही कि बीजेपी के 4 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पर क्रॉस वोटिंग की. जब अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, तब 13 पार्षदों ने आवेदन किया था. लेकिन मतदान में टिकेश्वरी को कुल 5 वोट मिले थे. इससे स्पष्ट था कि मतदान में भाजपा पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की थी.