बालोद : जिले ऋण माफी त्योहार में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने सहकारी बैंक के एटीएम का उद्घाघाटन किया. साथ ही किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटने के अलावा महिलाओं को गैस और चूल्हे का भी वितरण किया.
दरअसल, ऋण माफी त्योहार के अंतर्गत सहकारी बैंक प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एटीएम के शुभांरम्भ के साथ-साथ महिलाओं में गैस और चूल्हे का भी वितरण किया गया. इस दौरान भेड़िया ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने किसानों के दर्द को समझा है और ऋण माफ किया है. ऐसा करने से जो किसान आर्थिक समस्या के कारण कृषि कार्यों से किनारा कर रहे थे. वे एक बार फिर कृषि कार्यों से जुड़ रहे हैं. इसकी वजह किसानों की कर्जमाफी है.