छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मंत्री अनिला ने दिया महिलाओं को तोहफा, चेहरे पर बिखरी मुस्कान - balod news

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने महिलाओं को गैस और चूल्हे का वितरण किया. साथ किसानो को ऋण माफी प्रमाण पत्र भी बांटा.

मंत्री अनिला ने बांटा गैस और चूल्हे

By

Published : Aug 3, 2019, 6:07 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 6:16 PM IST

बालोद : जिले ऋण माफी त्योहार में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने सहकारी बैंक के एटीएम का उद्घाघाटन किया. साथ ही किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटने के अलावा महिलाओं को गैस और चूल्हे का भी वितरण किया.

मंत्री अनिला ने बांटा गैस और चूल्हे

दरअसल, ऋण माफी त्योहार के अंतर्गत सहकारी बैंक प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एटीएम के शुभांरम्भ के साथ-साथ महिलाओं में गैस और चूल्हे का भी वितरण किया गया. इस दौरान भेड़िया ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने किसानों के दर्द को समझा है और ऋण माफ किया है. ऐसा करने से जो किसान आर्थिक समस्या के कारण कृषि कार्यों से किनारा कर रहे थे. वे एक बार फिर कृषि कार्यों से जुड़ रहे हैं. इसकी वजह किसानों की कर्जमाफी है.

इसे भी पढ़ें : Doctors के लिए Good News, जल्द बढ़ेगी Salary

'कर्जमाफी से लौट आई खुशियां'
मंत्री ने कहा कि ऋणमाफी से कई घरों की खुशियां लौट आई हैं. लोगों को नई उम्मीदें मिली हैं. ऋणमाफी से सिर्फ आम जनता और किसान ही नहीं बल्कि व्यापरियों में भी खुशी की लहर है. क्योंकि बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई है और सरकार सदैव जनता के साथ खड़ी रहेगी.

महिलाओं में दिखा उत्साह
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री ने आम जनता की समस्या सुनी और लोगों को ऋणमाफी का प्रमाण पत्र भी वितरित किया. साथ ही गैस सिलेंडर और चूल्हे के वितरण से महिलाओं में जमकर उत्साह देखने को मिला.

Last Updated : Aug 3, 2019, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details