महिला एवं बाल विकास मंत्री ने प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य के हर गांव में खेल मैदान बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार प्रदेश में खिलाड़ियों के लिए विशेष योजना बना रही है. इसके तहत हर गांव में खेल मैदान बनाने के साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में भी बदलेगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की साड़ी का कलर: अनिला भेड़िया - कबड्डी प्रतियोगिता
बालोद: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया रविवार को बालोद नगर के सरदार पटेल मैदान पहुंचीं. जहां वे कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होने हुईं. अनिला भेड़िया ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, इस तरह की पहल से आम जनता और पुलिस के बीच की दूरियां कम होती है.
अनिला भेड़िया
मीडिया से चर्चा करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के साड़ियों का कलर बदलने पर सरकार विचार कर रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि, रंग बदलने से कोई फायदा नहीं है. रंग तो सबके अपने पसंद का होता है. कार्यक्रम में मंत्री के साथ गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर निषाद और दुर्ग रेंज के आईजी रतनलाल डांगी, पुलिस अधिक्षक एमएल कोटवानी समेत तमाम पुलिस अधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.