छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अजय चंद्राकर पर मंत्रियों का ठहाका, एक ने बोला 'सर्कस' तो दूसरे ने कहा 'जोकर' - नगरी निकाय चुनाव

छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सिंह ने अजय चंद्राकर पर चुटकी लेते हुए कहा कि अजय चंद्राकर एक सर्कस के जोकर हैं. इस दौरान अमरजीत भगत और मंत्री अनिला भेड़िया ने जमकर मजा लिया.

अजय चंद्राकर पर मंत्रियों का ठहाका

By

Published : Nov 17, 2019, 10:19 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और मंत्री अनीला भेड़िया बालोद दौरे पर थे. इस दौरान दोनों मंत्रियों ने अजय चंद्राकर के सर्कस वाले बयान को लेकर जमकर ठहाके लगाए. अमरजीत भगत ने कहा कि 'चंद्राकर खुद सर्कस हैं, तो वहीं अनीला भेड़िया ने कहा कि जोकर है'.

दरअसल, बीते दिनों पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल की सरकार पर तंज कसते हुए कहा था कि 'यहां सरकार नहीं सर्कस चल रही है', जिसके जबाब पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 'हम अजय चंद्राकर जी के बात का बुरा नहीं मानते हैं. वह खुद ही सर्कस के इतना कहते ही साथ में खड़े मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि जोकर हैं'. इसके बाद इतनी हंसी उड़ी कि दोनों मंत्री खुद को हंसने से रोक नहीं पाए.

अजय चंद्राकर को अमरजीत ने बोला जोकर
बता दें कि मंत्री अमरजीत भगत बालोद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से नगरी निकाय चुनाव के संबंध में बैठक लेने पहुंचे थे. जहां उन्होंने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के सर्कस वाले बयान पर पलटवार किया और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को जोकर कह डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details