छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: अनोखे अंदाज में मनाया गया अक्षय तृतीया का पर्व, गुड्डे-गुड्डी को पहनाया मास्क - लॉकडाउन में अक्षय तृतीया

बालोद में लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अक्षय तृतीया का पर्व मनाया. मिट्टी के बने गुड्डे-गुड्डी की शादी पूरे रीति-रिवाज़ से की और उन्हें मास्क पहनाकर कोरोना से बचने के लिए जागरूकता का संदेश भी दिया.

akshaya tritya celebrated in balod
गुड्डे-गुड्डी को पहनाया मास्क

By

Published : Apr 26, 2020, 8:46 PM IST

बालोद:लॉकडाउन की वजह से इस बार अक्षय तृतीया का पर्व फीका रहा. इस दौरान जिले में होने वाली कई शादियां रद्द हो गई. इसके साथ ही गहनों के व्यापार पर भी इसका तगड़ा असर देखने को मिला. वहीं लोगों ने लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया.

अक्षय तृतीया के पर्व का रंग

जिले में घर-घर में इस पर्व को लोगों ने धूमधाम से मनाया. मिट्टी के बने गुड्डे- गुड्डी को सजाकर मंडप में बैठाया जाता है और पूरे रीति रिवाज के साथ उनकी शादी की जाती है. शहर में भी कई घरों में पूजा-पाठ कर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया. वहीं गुड्डे-गुड्डी को मास्क भी पहनाया था और कोरोना के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया.

हर साल अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन ने इसका मज़ा थोड़ा कम कर दिया. वहीं बाज़ारों में भी सूनापन दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details