बालोदः जिले के एक निजी आईटीआई केंद्र में भाजपा ने आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है. जहां शुरूआती सत्र में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे. इस बीच मीडिया से मुखातिब हो उन्होंने कोरिया में हुई क्रॉस वोटिंग को भूपेश बघेल का षड्यंत्र बताया. उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रभारी टीएस सिंह देव थे, इसलिए उन्हें गिराने के लिए वहां पर क्रॉस वोटिंग की गई है. भूपेश गुट के लोगों ने यहां पर क्रॉस वोटिंग की.
क्रॉस वोटिंग को लेकर अजय चंद्राकर का बयान (Ajay Chandrakar statement on cross voting)
कोरिया में नगरीय निकाय चुनावों में हुई क्रॉस वोटिंग पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रभारी टीएस सिंहदेव थे, इसलिए उन्हें गिराने के लिए वहां पर क्रॉस वोटिंग की गई है. भूपेश बघेल के लोगों ने वहां पर क्रॉस वोटिंग की.
यह भी पढ़ेंःPanchayat by Election Balrampur: पंच, सरपंच और जनपद सदस्य के लिए नाम निर्देशन प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि आज