बालोद:कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे मंगलवार को बालोद तहसील के ग्राम पीपरछेड़ी पहुंचे, यहां उन्होंने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी स्वर्गीय रविन्द्र भेड़िया को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके परिजन से मुलाकात की.
मंत्री रविन्द्र चौबे ने स्वर्गीय रविन्द्र भेड़िया की पत्नी और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया और उनके परिवारजनों से भेंट कर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि रविंद्र भेड़िया जी एक सक्रिय समाज सेवी रहे और नौकरी के बाद भी वे हमेशा आम जनमानस से जुड़कर कार्य करते रहे.