बालोद: वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने बालोद नगर इंतेजामिया कमेटी जामा मस्जिद के लिए प्रशासक नियुक्त करने के लिए प्रशासन को पत्र लिखा है. जामा मस्जिद में काफी दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड को शिकायत मिल रही थी. इसके आधार पर बोर्ड ने 6 सदस्य टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिए थे. टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. जिसमें ऑडिट, किराएदार, लेन-देन, संबंधित बहुत से कार्यों में अनियमितता मिली हैं.
अब प्रशासन करेगा इंतेजामिया कमेटी का संचालन, अनियमितता को लेकर हुई थी शिकायत - जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी
जिले के जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी की शुक्रवार को बैठक हुई. लगातार मिल रही शिकायत के बाद वक्फ बोर्ड के सदस्यों ने प्रशासन की ओर से कमेटी संचालित कराने का फैसला लिया है.
बोर्ड के सदस्य फिरोज खान ने बताया कि वर्तमान कमेटी का कार्यकाल 1 साल पहले ही खत्म हो चुका था. प्रक्रिया के तहत मुत्तवली के गठन में विवाद की स्थिति बन रही थी. इसे देखते हुए बोर्ड ने अगले आदेश तक बालोद जामा मस्जिद में प्रशासक कमेटी को नियुक्त कर कलेक्टर को सूची भेज दी है. अब प्रशासन मस्जिद कमेटी और उससे संबंधित सारा कार्यभार संभालेगा. इसमें अंजुमन विद्यालय सहित संपत्तियां शामिल हैं.
जल्द चुनाव प्रक्रिया अपनाई जाएगी : फिरोज
फिरोज खान ने बताया कि संपत्तियों में कब्जे और गड़बड़ियों को लेकर कई तरह की शिकायतें मिली थीं. बैठक में ये फैसला लिया गया है कि आगामी आदेश तक प्रशासन कमेटी का संचालन करेगा. साथ ही जल्द ही चुनाव प्रक्रिया अपनाई जाएगी. मस्जिद के अंतर्गत कई सारी दुकानें बनाई गई हैं, जिनसे किराए की वसूली नहीं हो पा रही है.