बालोद:कोविड-19 के नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ प्रशासन एक बार फिर सख्ती से पेश आ रही है. सप्ताह में एक दिन मंगलवार को दुकान बंद करने का फैसला से लिया गया था. बावजूद इसके कुछ लोग दुकान खोल रहे थे. जिस पर पुलिस प्रशासन अब कार्रवाई कर रही है. शहर में जब इस बात की चर्चा हुई तो कई दुकानदार जो दुकान खोलकर व्यापार कर रहे थे, उन्होंने दुकान बंद कर दिया.
कार्रवाई यहीं तक ही नहीं ठहरी, नेशनल हाईवे सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस नगर पालिका और प्रशासन की टीम मुस्तैद नजर आई. बिना मास्क के वाहनों पर सफर करने वाले लोगों के खिलाफ भी चलानी कार्रवाई की गई. साथ ही चालान काटने के साथ उन्हें मास्क भी दिए गए. इस तरह लोगों में जागरूकता लाने के लिए प्रशासन ने इस तरह से इस तरह की कोशिश की जा रही है. लगातार गाइडलाइन जारी होने के बाद भी आम जनता की तरफ से इसका पालन नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण प्रशासन कड़ा रुख अपना कर चलानी कार्रवाई कर रही है.