छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोदः कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट - पुलिस निरीक्षण

बालोद जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. पुलिस विभाग के टीम ने पैदल मार्च निकाल कर शहर का निरीक्षण किया.

Police march
पुलिस पैदल मार्च

By

Published : May 17, 2020, 8:58 PM IST

Updated : May 17, 2020, 9:52 PM IST

बालोदः जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट है. जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश में बालोद एसडीओपी अमर सिदार और थाना प्रभारी जी एस ठाकुर के नेतृत्व में रविवार को टीम ने पूरे शहर का निरीक्षण किया. सुरक्षा की नजर से पैदल मार्च करते हुए टीम शहर के गली मोहल्लों से होकर गुजरी और मुआयना किया.

बालोद जिला प्रशासन अलर्ट

एसडीओपी अमर सिदार ने बताया कि 'जिले में कोरोना पॉजिटिव मिला है, इसलिए एहतियात के तौर पर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में पैदल मार्च निकाला गया है. पुलिस की टीम शहर में घूम- घूम कर लोगों को समझाइश दे रहे हैं. पुलिस की टीम की ओर से उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीज की जानकारी मिलने के बाद से बालोद में लॉकडाउन के पालन में सुधार हुआ है. लोग लॉकडाउन का पालन करने लगे हैं.

मार्च के दौरान लोगों को दी गई समझाइश

नगर की जयस्तंभ चौक से पुलिस की टीम ने पैदल मार्च करना शुरू किया, जिसके बाद मधु चौक हलधर नाथ योगी चौक सहित बुधवारी बाजार जवाहर पारा एवं गलियों में भी पुलिस की टीम पहुंची हुई इस दौरान पुलिस ने बेवजह घूमने वालों को लेकर कड़ा रुख भी अपनाया और उन्हें समझाइश दी गई.

पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रदेश में अब 11 एक्टिव केस

बता दें बालोद में बीते 2 दिनों में 4 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. छत्तीसगढ़ में अब कुल 28 एक्टिव केस हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 86 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमें से 58 लोग ठीक हो चुके हैं.

Last Updated : May 17, 2020, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details