बालोदः जिले में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट है. जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश में बालोद एसडीओपी अमर सिदार और थाना प्रभारी जी एस ठाकुर के नेतृत्व में रविवार को टीम ने पूरे शहर का निरीक्षण किया. सुरक्षा की नजर से पैदल मार्च करते हुए टीम शहर के गली मोहल्लों से होकर गुजरी और मुआयना किया.
एसडीओपी अमर सिदार ने बताया कि 'जिले में कोरोना पॉजिटिव मिला है, इसलिए एहतियात के तौर पर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश में पैदल मार्च निकाला गया है. पुलिस की टीम शहर में घूम- घूम कर लोगों को समझाइश दे रहे हैं. पुलिस की टीम की ओर से उन्हें घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीज की जानकारी मिलने के बाद से बालोद में लॉकडाउन के पालन में सुधार हुआ है. लोग लॉकडाउन का पालन करने लगे हैं.
मार्च के दौरान लोगों को दी गई समझाइश