बालोद: एक ओर डिजिटल माध्यम के जरिए लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिल रही है, वहीं इसके दुष्प्रभाव भी हो रहे हैं. डिजिटल माध्यमों से ठगी और अवैध कमाई के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसे लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते ने लोगों को सजग किया है. उन्होंने किसी भी अनजान को अपना ओटीपी या पासवर्ड न बताने की बात कही है.
ऑनलाइन ठगी से रहे सावधान, पुलिस ने दिए ये Tips - बालोद में बढ़ती ठगी को लेकर कार्यक्रम
बालोद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते ने लोगों को ऑनलाइन ठगी को लेकर सजग रहने की अपील की है. उन्होंने ऑनलाइन पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर लोगों को सजग रहने को कहा है.
डिजिटल माध्यम से ठगी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, जिसके लिए जागरूकता ही बचाव है. लोगों को इसके प्रति सजग रहने की आवश्यकता है.
- एटीएम में जाएं तो किसी को अपना पासवर्ड न बताए और न ही किसी से ओटीपी आदि शेयर करें.
- ऑनलाइन एप का इस्तेमाल समझदारी से करें. कई बार अच्छे-अच्छे ऑफर के चक्कर में अकाउंट से पैसे ठगी कर लिए जाते हैं.
उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस विभाग द्वारा साइबर क्राइम और ऑनलाइन ठगी जैसी चिजों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिस पर लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह के मामलों पर रोक लगाई जा सके.