छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी कार्यालयों में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर चालानी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में एक बार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लिहाजा प्रशासन एक बार फिर अलर्ट मोड पर आ गया है. बालोद में कलेक्टर के आदेश पर सरकारी कार्यालय में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. जिसमें कई अधिकारी भी चपेट में आए हैं.

action against people moving without masks
सरकारी कार्यालय में पहुंचे लोग

By

Published : Mar 18, 2021, 7:53 PM IST

बालोद: एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रशासन ने शहर में सख्त गाइडलाइन जारी कर दी है. सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के घूमते पाए जाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. प्रशासनिक संयुक्त जिला कार्यालय के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है.

बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई

राजस्व विभाग के अधिकारी जब संयुक्त जिला कार्यालय में कार्रवाई करने निकले, तो कई बड़े अधिकारी भी इसकी चपेट में आए. जिला खनिज अधिकारी सहित सभी विभागों में प्रशासनिक अधिकारियों को मास्क लगाने और सावधानी बरतने की समझाइश दी गई है.

दूसरी बार पाए जाने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई

बालोद जिला अपर कलेक्टर अनिल कुमार वाजपेयी ने बताया कि यहां पर प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. संयुक्त जिला कार्यालय में भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो मास्क पहनने और न पहनने वालों पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार में अधिकारी-कर्मचारियों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. दूसरी बार में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. पीछले दिनों प्रदेश में कुल 887 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.

बुधवार के आंकड़े

नए केस 887
अस्पताल से डिस्चार्ज 22
कुल एक्टिव केस 5299
मौत 6
टेस्ट 37,378

छत्तीसगढ़ में अबतक कोरोना के 3 लाख 19 हजार 717 मरीज मिल चुके हैं. कुल 3 लाख 10 हजार 503 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं अबतक 3 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना का कमबैक: 887 नए मरीज, 5 हजार के पार पहुंचा एक्टिव केस का आंकड़ा

बुधवार को 2 जिलों में नए केस नहीं

बुधवार को सुकमा और गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक भी नए कोरोना मरीज नहीं मिले.

एक्टिव केस में टॉप 10 जिले

जिला एक्टिव केस नए मरीज
रायपुर 1536 287
दुर्ग 1485 243
बिलासपुर 361 58
सरगुजा 240 36
राजनांदगांव 227 46
सूरजपुर 162 10
जशपुर 128 20
रायगढ़ 117 18
कोरिया 117 25
धमतरी 113 17

इन जिलों में 10 से कम एक्टिव केस

जिला एक्टिव केस
बीजापुर 7
नारायणपुर 6
कोंडागांव 6
सुकमा 2

ABOUT THE AUTHOR

...view details