बालोद: एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. प्रशासन ने शहर में सख्त गाइडलाइन जारी कर दी है. सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क के घूमते पाए जाने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. प्रशासनिक संयुक्त जिला कार्यालय के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है.
राजस्व विभाग के अधिकारी जब संयुक्त जिला कार्यालय में कार्रवाई करने निकले, तो कई बड़े अधिकारी भी इसकी चपेट में आए. जिला खनिज अधिकारी सहित सभी विभागों में प्रशासनिक अधिकारियों को मास्क लगाने और सावधानी बरतने की समझाइश दी गई है.
दूसरी बार पाए जाने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई
बालोद जिला अपर कलेक्टर अनिल कुमार वाजपेयी ने बताया कि यहां पर प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. संयुक्त जिला कार्यालय में भी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो मास्क पहनने और न पहनने वालों पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार में अधिकारी-कर्मचारियों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. दूसरी बार में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. पीछले दिनों प्रदेश में कुल 887 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.
बुधवार के आंकड़े
नए केस | 887 |
अस्पताल से डिस्चार्ज | 22 |
कुल एक्टिव केस | 5299 |
मौत | 6 |
टेस्ट | 37,378 |