गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस मामले से जुड़े 7 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके है.
सुनील जैन की हत्या का एक और आरोपी गिरफ्तार - नौकरानी
बालोद: डौंडी नगर में 24 नवंबर 2018 की दरमियानी रात को माइंस ठेकेदार सुनील जैन की हत्या आरोपी को पुलिस ने ओडिशा के संबलपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
24 नवंबर 2018 को हुई थी हत्या
बता दें कि 24 नवंबर 2018 की रात डौंडी नगर के व्यापारी और माइंस ठेकेदार सुनील जैन की उनके घर में हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद इस मामले को लेकर पुलिस की टीम जांच कर रही थी.
लूट के इरादे से हुई थी हत्या
पुलिस ने मामले में उनके घर की नौकरानी सहित 6 आरोपियों को लूट के इरादे से की गई हत्या के मामले पर गिरफ्तार किया गया था. जबकी एक आरोपी बीजू मुंडा फरार चल रहा था. पुलिस ने फरार आरोपी को ओडिशा के संबलपुर से गिरफ्तार किया है.