छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod: राशन कार्ड में नहीं हुआ सुधार तो सर्वे करने पहुंचे शिक्षक की कर दी पिटाई - आरोपी पुराणिक कुमार साहू

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण का काम कराया जा रहा है. इसी के तहत खेरुद गांव में सर्वे करने पहुंचे एक शिक्षक की एक व्यक्ति ने पिटाई कर दी. दो दिन बाद शिक्षक ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद मंगलवार को आरोपी को पकड़कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.socio economic survey

Accused arrested for beating teacher in Balod
आरोपी पुराणिक कुमार साहू

By

Published : Apr 25, 2023, 3:45 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ सरकार पूरे प्रदेश में आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण करा रही है. इस बीच खेरुद गांव से अलग ही मामला सामने आया है, जहां सर्वे करने पहुंचे शिक्षक बलराम बंजारे को एक व्यक्ति ने महज इसलिए पीट दिया कि उसके राशन कार्ड में सुधार नहीं हो पाया है. दो दिन बाद मामले में हुई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पुरानिक साहू पिता राधेलाल साहू को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.


जानिए क्या है पूरी घटना:अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुंडरदेही की ओर से प्रधान पाठक बलराम बंजारे का सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के लिए ड्यूटी लगाई गई है. सर्वेक्षण का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से किया जा रहा है. गांव के ही पुरानिक साहू का भी डाटा कुछ दिनों पहले फिलअप किया गया था. शनिवार को पुरानिक साहू स्कूल पहुंचा और अपने राशन कार्ड का डाटा सुधरवाने की बात शिक्षक बलराम बंजारे के पास रखी. बलराम बंजारे ने उसे बताया कि डाटा अपलोड हो गया है. हमारे बस में कुछ भी नहीं है. शिक्षक के जवाब से पुरानिक साहू तिलमिला उठा और गुस्से में उनकी पिटाई कर दी.

यह भी पढ़ें- Socio Economic Survey : छत्तीसगढ़ में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण अभियान शुरू

सवालों से लोग करते हैं परहेज:आरोपी पुराणिक कुमार साहू को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्कूल में तैनात टीचर के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. दरअसल आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण में पूछे गए सवालों से लोग परहेज कर जानकारी छुपाने के चक्कर में रहते हैं. इसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. हालाकि यह प्रदेश का पहला मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details