बालोद:न्यायालय से जेल ले जाते समय फरार आरोपी को दुर्ग रेलवे स्टेशन से बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह आरोपी तीन महीने से फरार था. इसे पकड़ने पुलिस द्वारा टीम गठित किया गया था. आरोपी के खिलाफ थाना बालोद में धारा 366, 386, 376(2)(ढ), 376 भादवि 4, 5(ठ), 6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. अभियुक्त के रूप में नायायालय लाया गया था.
बालोद पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया - बालोद पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
बालोद पुलिस ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. बालोद न्यायालय में तीन महीने पहले फरार आरोपी की पेशी हुई थी. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गया था.
यह भी पढ़ें:जशपुर में ओडिशा सीमा चेकपोस्ट पर चार गांजा तस्कर गिरफ्तार
जानिए मामला:पूरा मामला 6 जून 2022 का है. उप जेल बालोद से आरोपियों को मुलजिम पेशी कराने जिला न्यायालय बालोद ले गये थे. पेशी कराने के बाद आरोपी राजेन्द्र कुमार बंजारे बड़ी चालाकी के साथ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पेशी हो जाने के बाद सभी आरोपियों को बस में बैठाया जा रहा था. इस दौरान एक आरोपी ने हाथ में लगे हथकड़ी को खिसकाने लगा और वह इस कार्य में सफल भी हो गया. हथकड़ी हांथ से पूरी तरह निकल गई और वह पुलिस की अभिरक्षा से फरार होने में सफल हुआ.
फिर हुआ केस दर्ज:पुलिस की अभिरक्षा से फरार हो जाने से थाना बालोद में केस दर्ज कर जांच शुरू किया गया. फरार आरोपी की गिरफतारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र यादव ने एक टीम बनाई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी की विशेष भूमिका रही.
रायपुर और बिलासपुर पुलिस ने की छानबीन:पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर में दौरा करती रही. जिसके बाद मुखबीर की सूचना एवं तकनिकी सहायता से आरोपी का बिलासपुर से दुर्ग ट्रेन के माध्यम से आने की सूचना पर रेलवे स्टेशन दुर्ग पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफतार कर और पूर्व मामले में न्यायालय में पेश किया गया.
थाना बालोद ने मनवाया लोहा:बालोद थाने की टीम लगातार कई मामलों में बेहतरीन कार्य कर रही है. फरार आरोपी को पकड़ एक बार फिर बालोद थाने की टीम ने अपना लोहा मनवाया है. प्रकरण में जांच और आरोपी के तलाशी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, उपनिरीक्षक खगेन्द्र पठारे, आरक्षक भोपसिंह साहू, प्रवीण साहू, प्रहलाद कुर्रे, महिला आरक्षक नमिता यादव, सायबर सेल से आरक्षक योगेश सिन्हा, राहुल मनहरे, मिथलेष यादव की सराहनीय भूमिका रही है.