छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव के प्रचार में कूदे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, बीजेपी के लिए मांगे वोट - नगरीय निकाय चुनाव

बालोद में पूर्व सांसद और बालोद नगर पालिका परिषद के चुनाव प्रभारी अभिषेक सिंह ने जनसंपर्क किया. और बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

abhisekh singh said BJP will win in balod
अभिषेक का धुंआधार प्रचार

By

Published : Dec 18, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 7:29 PM IST

बालोद : पूर्व सांसद और बालोद नगर पालिका परिषद के चुनाव प्रभारी अभिषेक सिंह ने बुधवार को नगर में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने नगर के वार्डों में घर-घर जाकर बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगे.

अभिषेक का धुंआधार प्रचार
अभिषेक सिंह ने गंजपारा से मां दुर्गा की पूजा अर्चना के बाद जनसंपर्क की शुरुआत की. जनसंपर्क के दौरान उनके साथ हजारों लोगों का काफिला चलता नजर आया. सभी 20 वार्डों के प्रत्याशी भी जनसंपर्क के दौरान मौजूद रहे.
अभिषेक का धुंआधार प्रचार

बालोद पहुंचे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि 'युवाओं का मुद्दा हो या धान खरीदी का मुद्दा सभी मोर्चे पर बघेल सरकार ने जनता का विश्वास तोड़ा है. उन्होंने बघेल सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया है

'जनता देगी जवाब'

अभिषेक सिंह ने कहा कि 'सत्ता में आने के लिए जो वादे कांग्रेस ने किए थे उन वादों को आज तक पूरा नहीं किया गया. अब जनता का जवाब देने का समय आ गया है. शराबबंदी का मामला हो या बेरोजगारी भत्ता का सभी मोर्चे पर सरकार फेल हुई है'.

पढ़ें :बालोद : बीजेपी-कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में झोंकी पूरी ताकत

'बीजेपी ही जीतेगी'

उन्होंने कहा कि 'अब कांग्रेस सरकार का झूठ, जनता के सामने आ चुका है. हमें पूरा विश्वास है कि नगरीय निकाय चुनाव में जीत भाजपा की होगी'.

पढ़ें :बालोद : भाजयुमो अध्यक्ष ने किया जनसंपर्क, दिखाया शक्ति प्रदर्शन

'नई ऊर्जा का संचार हुआ'

बीजेपी प्रत्याशियों ने कहा कि 'नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. बालोद में बीजेपी ही जीतेगी. हमारा घोषणापत्र भी काफी प्रभावशाली है. अभिषेक सिंह के इस दौरे से हम सब प्रत्याशियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है'.

Last Updated : Dec 18, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details