छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में प्रदेश भर में आप का प्रदर्शन - किसान आंदोलन

किसानों के समर्थन में अब आम आदमी पार्टी रविवार को हर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी. साथ ही किसानों की मांग के समर्थन में ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

aap will do protest
आप करेगी प्रदर्शन

By

Published : Jan 23, 2021, 10:37 PM IST

बालोद: किसान आंदोलन को लेकर अब आम आदमी पार्टी भी मैदान में आ रही है. प्रदेश में सभी जिला मुख्यालय में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, भाजपा और कांग्रेस के किसानों के प्रति ढुल मुल रवैये को लेकर 24 जनवरी को विरोध प्रदर्शन करेगी. आप नेता संतोष देवांगन ने बताया कि कुछ नेता किसानों को नक्सली और खालिस्तानी कहकर उनका अपमान कर रहे हैं.

अन्नदाताओं को कर रहे बदनाम

आप नेता ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेता अन्नदाताओं को बदनाम करना बंद करें. किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी बालोद के झलमला बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन करने जा रही है. आप नेता दीपक आरदे ने ETV को बताया कि आम आदमी पार्टी किसानों की मांगों लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

पढ़ें:पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

बैठक में हुआ फैसला

प्रदेश कमिटी से जिला प्रभारी घनश्याम चंद्राकर के नेतृत्व में सभी विधानसभा और ब्लॉक स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे. आप का आरोप है कि केंद्र सरकार न कानून वापस ले रही है और न ही राज्य सरकार किसानों को किए गए वादे निभा रही है. दूसरी तरफ भाजपा सांसद ने खैरागढ़ में और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कांकेर में अपमानजनक बयान देकर किसानों का अपमान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details