बालोद:जिले के दल्लीराजहरा खदान में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार सुबह से ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी अपनी पुरानी मांगों को लेकर अड़ी हुई है. आप के कार्यकर्ता अपनी 12 सूत्रीय मांगों लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस शहर से केंद्र और राज्य सरकार को करोड़ों का फायदा होता है, लेकिन यहां के विकास को लेकर कोई काम नहीं किया जा रहा है.
पढ़ें- बालोद: बाजार विस्थापन का विरोध, मांगों को लेकर व्यापारियों ने की नारेबाजी
जिले के दल्लीराजहरा में आयरन का खनन होता है, जिले में सरकार को हर साल 84 करोड़ के तौर पर DMF (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड) फंड मिलता है, जिससे उस इलाके के लोगों के कल्याण के काम होने थे, लेकिन यहां 100 बेड का अस्पताल भी अब तक नहीं बन पाया है, एक बायपास भी नहीं बन पाया, हजारों गाड़ी मार्केट के अंदर से गुजरती है, जिससे हर हफ्ते दुर्घटना होती है. इन सभी मांगों को लेकर AAP के कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.