छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि पर AAP का प्रदर्शन - balod

बालोद जिले के दल्ली राजहरा में पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

Aam Aadmi Party's protest against the increase in price of petrol
AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Feb 17, 2021, 5:59 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 7:52 PM IST

बालोद:देश में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी ने दल्ली राजहरा में प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ता अनोखे अंदाज में बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आम जनता का ध्यान आकर्षित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल 100 का आंकड़ा छूने जा रहा है. 2014 से पहले यही भाजपा के लोग बड़े-बड़े आंदोलन करते दिखाई देते थे.

कहां गए वादे

राजहरा नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी की जा रही है. देवांगन ने कहा कि दाम बढ़ने से सभी संसाधनों पर इसका असर पड़ता है. आप नेता दीपक आरदे ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में लगातार वृद्धि देश के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीधे-सीधे जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है.

केंद्र सरकार कीमत बढ़ाये और राज्य वैट घटाए यह संभव नहीं: रविंद्र चौबे

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

आम आदमी कार्यकर्ताओं ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी केंद्र सरकार लगाती है और वैट राज्य सरकार लगाती है. इस प्रकार दोनों ही सरकार जनता को लूट रही हैं. इसका असर यह हो रहा है कि सब्जी, अनाज के साथ-साथ दैनिक उपयोग की चीजें महंगी होती जा रही है. वहीं इससे जनता का ध्यान भटकाने अन्य मुद्दों में उलझाया जा रहा है.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विरोध स्वरूप बैल गाड़ी पर सवार होकर विरोध जताया. आप कार्यकर्ता शहीद वीरनारायण चौक से मार्च करते हुए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

Last Updated : Feb 17, 2021, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details