बालोद:देश में बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी ने दल्ली राजहरा में प्रदर्शन किया. आप कार्यकर्ता अनोखे अंदाज में बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने आम जनता का ध्यान आकर्षित करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल 100 का आंकड़ा छूने जा रहा है. 2014 से पहले यही भाजपा के लोग बड़े-बड़े आंदोलन करते दिखाई देते थे.
कहां गए वादे
राजहरा नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष देवांगन ने कहा कि पेट्रोल, डीजल और घरेलू गैस के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी की जा रही है. देवांगन ने कहा कि दाम बढ़ने से सभी संसाधनों पर इसका असर पड़ता है. आप नेता दीपक आरदे ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में लगातार वृद्धि देश के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सीधे-सीधे जनता की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है.
केंद्र सरकार कीमत बढ़ाये और राज्य वैट घटाए यह संभव नहीं: रविंद्र चौबे