बालोद:दल्ली राजहरा खदान में गुरुवार सुबह से आम आदमी पार्टी ने हड़ताल शुरू कर दी. आम आदमी पार्टी का कहना है कि वे 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, जिसको लेकर प्रशासन ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया.
एक ऐसा शहर जिससे केंद्र और राज्य सरकार को करोड़ों रुपये का फायदा होता है. वह शहर और उसका आसपास का क्षेत्र आज विकास को तरस रहा है.
दरअसल दल्ली राजहरा में आम आदमी पार्टी ने दोबारा आंदोलन शुरू कर दिया है. दल्ली राजहरा में आयरन का खनन होता है. जिससे सरकार को हर साल 84 करोड़ के तौर पर DMF (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड) फंड मिलता है, बावजूद इसके यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं, हालात ये है कि आजादी के बाद से यहां 100 बेड का अस्पताल तक नहीं बन पाया. एक बायपास सड़क नहीं बन पाई. हजारों गाड़ियां मार्किट के अंदर से गुजरती है, जिससे हर हफ्ते दुर्घटनाएं होती रहती है. इन्ही सभी 12 सूत्रीय मांगों के लेकर आप ने मोर्चा खोल दिया है.