बालोद: डौंडी ब्लॉक के सुरडोंगर गांव में हाथियों का दल पिछले कई दिनों से जमावड़ा लगाया हुआ है. गांव के नजदीक हाथियों का दल खेतों में लगी फसल और गौठान में रखे धान को नुकसान पहुंचा रहा है. हाथियों ने अब तक कितनी फसल को नुकसान पहुंचाया है, इसका आंकलन नहीं हो सका है. हालांकि अब तक हाथी रिहायशी क्षेत्र में उत्पात नहीं मचाए हैं. इससे जन-धन की हानि नहीं हुई है. वन अमला भी लगातार क्षेत्र में जमा हुआ है, जिससे हाथी रिहायशी क्षेत्र की ओर नहीं बढ़ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक डौंडी ब्लॉक के लिमहऊडीह में सप्ताह भर पहले लगभग 22 हाथियों का दल पहुंचा था. इसके बाद से ही हाथियों का यह दल गांव के पास खेतों और जंगलों में देखा जा रहा है. हाथियों की मौजूदगी की सूचना के बाद से ही वन अमला यहां तैनात है. हाथियों के झुंड को लेकर ग्रामीणों में दहशत है. वे इस बात को लेकर सचेत हैं कि हाथियों का यह दल बस्ती की ओर न बढ़े. ग्रामीण रात में हाथियों को रोकने के लिए टार्च की रोशनी से, बिजली पोल में लाइट लगाकर और आग का सहारा ले रहे हैं.
एक महीने में 2 बेबी एलीफेंट की मौत, एपीओ के तहत 8 घंटे तक सीसीएफ ने ली बैठक