बालोद: जिले के लोहारा क्षेत्र के बालोद मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ड्राइवर वाहन के साथ फरार हो गया.
मृतक का नाम गोविंद राम बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आसपास के थानों को अलर्ट कर वहां से गुजरने वाली गाड़ियों पर निगरानी रखने को कहा है. हादसे में घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा में भर्ती कराया गया है.
भांजी की अंतिम संस्कार कर लौट रहा था