छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: भांजी को अंतिम विदाई देकर लौट रहा था मामा, सड़क हादसे ने छीन ली जिंदगी - लोहारा क्षेत्र बालोद

बालोद के लोहारा इलाके में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वो अपनी भांजी के अंतिम संस्कार से वापस आ रहा था.

Road accident in Balod
बालोद में सड़क हादसा

By

Published : Jun 4, 2020, 7:54 PM IST

बालोद: जिले के लोहारा क्षेत्र के बालोद मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ड्राइवर वाहन के साथ फरार हो गया.

बालोद में सड़क हादसा

मृतक का नाम गोविंद राम बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आसपास के थानों को अलर्ट कर वहां से गुजरने वाली गाड़ियों पर निगरानी रखने को कहा है. हादसे में घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहारा में भर्ती कराया गया है.

भांजी की अंतिम संस्कार कर लौट रहा था

मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी भांजी के अंतिम संस्कार कर वापस लौट रहा था. युवक नलपानी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस की ओर से आसपास के सभी थानों में सूचना देकर फरार वाहन चालक को पकड़ने के लिए घेराबंदी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details