छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: एक दिन में मिले 66 कोरोना मरीज, बाजारों को किया गया सील - new corona case of balod

बालोद शहर में लगतार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. शहर में अबतक 66 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके कारण प्रशासन ने कई एरिया को 72 घंटे के लिए सील करने का निर्देश दिया है.

66 news corona cases found in balod
बालोद कंटेनमेंट जोन

By

Published : Sep 4, 2020, 7:40 PM IST

बालोद: जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब इसके चपेट में नगर पालिका कार्यालय, पशुपालन विभाग और जनपद कार्यालय भी शामिल है. इन कार्यालयों को 72 घंटे के लिए सील किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बालोद का बुधवारी बाजार और नयापारा क्षेत्र से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं, जो शहर का सबसे सुरक्षित जोन माना जा रहा था. लेकिन वहां का एक बड़ा हिस्सा कंटेनमेंट जोन में शामिल हो चुका है. पूरे जिले की बात करें तो शुक्रवार को 66 मरीज सामने आए हैं, जिसमें से 1 डॉक्टर तीन स्टाफ नर्स भी शामिल हैं.

एक दिन में मिले 66 कोरोना मरीज
पढ़ें- कांकेर: नक्सलियों ने पटवारियों और रेंजर्स को दी जान से मारने की धमकी, लगाए बैनर

बुधवारी बाजार शहर का एक बड़ा सब्जी बाजार है. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सब्जी बाजार को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है, क्योंकि जिस जगह बाजार लगता है, वहीं क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में हैं. नगर पालिका जनपद और पशुपालन विभाग भी 72 घंटे के लिए सील है. बुधवारी बाजार और नयापारा क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. फिलहाल के लिए बाजार को हाईस्कूल मैदान में शिफ्ट किया गया है.

कई मार्केट को 72 घंटे के लिए किया गया सील

बालोद में सबसे ज्यादा 66 मरीज पाए गए हैं. शहर में शुक्रवार को 3 मरीज मिले. बालोद ब्लॉक के तरौद गांव में भी मरीज मिले हैं. डॉन्डी लोहारा में शुक्रवार को 22 मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद गुरूर और बाकी विकासखंडों से सुमित बाजार को भी 72 घंटे के लिए सील किया गया है. इसके साथ ही प्रतिष्ठित किराना संस्थान, गुरुदेव ट्रेडर्स को भी 72 घंटे के लिए बंद किए जाने की बात कही जा रही है. बालोद कोर्ट का एक बाबू भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details