बालोद: जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब इसके चपेट में नगर पालिका कार्यालय, पशुपालन विभाग और जनपद कार्यालय भी शामिल है. इन कार्यालयों को 72 घंटे के लिए सील किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार बालोद का बुधवारी बाजार और नयापारा क्षेत्र से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं, जो शहर का सबसे सुरक्षित जोन माना जा रहा था. लेकिन वहां का एक बड़ा हिस्सा कंटेनमेंट जोन में शामिल हो चुका है. पूरे जिले की बात करें तो शुक्रवार को 66 मरीज सामने आए हैं, जिसमें से 1 डॉक्टर तीन स्टाफ नर्स भी शामिल हैं.
बुधवारी बाजार शहर का एक बड़ा सब्जी बाजार है. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सब्जी बाजार को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है, क्योंकि जिस जगह बाजार लगता है, वहीं क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में हैं. नगर पालिका जनपद और पशुपालन विभाग भी 72 घंटे के लिए सील है. बुधवारी बाजार और नयापारा क्षेत्र को बंद कर दिया गया है. फिलहाल के लिए बाजार को हाईस्कूल मैदान में शिफ्ट किया गया है.