बालोद:महामाया थाना क्षेत्र के किल्ले वाड़ी मंदिर में बुधवार को एक लड़की से छेड़छाड़ और उसके भाई के साथ लूटपाट की घटना सामने आई थी. पीड़ित भाई-बहन ने इसकी शिकायत थाने में की थी. इस वारदात में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. सभी आरोपी बालोद के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 700 रुपए और दो बाइक जब्त की है.
जानकारी के मुताबिक भाई और बहन मंदिर दर्शन को गए हुए थे. मंदिर की सीढ़ी चढ़ते वक्त वहां मौजूद कुछ अज्ञात लोगों ने दोनों भाई बहन से छेड़खानी शुरू कर दी. इस दौरान लड़कों ने छेड़खानी करते हुए वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर उनसे 20 हजार रुपए की मांग की. भाई ने जब इसका विरोध किया तो अज्ञात आरोपियों ने उनके पास रखे रुपए लूट लिए और वहां से भाग गए.
घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों भाई-बहन ने इसकी सूचना महामाया थाने में की . पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपियों को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है. बता दें कि ये मंदिर जंगल के बीचो-बीच बसा हुआ है जिस वजह से यहां आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.