बालोद : जिले में सोमवार का दिन हादसों से भरा रहा. 3 अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में कुल 3 लोगों की जान चली गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है, वहीं 5 लोग घायल हो गए हैं. बच्चे की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया.
बालोद : रफ्तार ने छीन ली तीन लोगों की जिंदगी - गुंण्डरदेही थाना क्षेत्र
जिले में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई.
सड़क हादसा
पढ़ें : रायपुर: जेल में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़े, एक बंदी गंभीर घायल
- पहली घटना देवरी थाना क्षेत्र में राजनांदगांव मुख्य मार्ग में कार की सामने से आ रहे तेज रफ्तार मेटाडोर से टक्कर हो गई, हादसे में कार के ड्राइवर प्रेमप्रकाश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई.
- दूसरी घटना गुरूर थाना क्षेत्र के सियनमरा-अरमरीकला मार्ग की है, जहां बाइक सवार दो युवक धान भरे ट्रैक्टर से टकरा गए, जिसमें 12 साल के बच्चे की मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है.
- तीसरी घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है, जहां बालोद-गुंडरदेही मुख्य मार्ग पर ईरागुड़ा के पास एक यात्री बस ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई.
Last Updated : Dec 3, 2019, 3:26 PM IST