छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: ट्रैक्टर पलटने से एक ही परिवार के 20 लोग घायल - बालोद में पलटा ट्रैक्टर

बालोद के डौण्डी लोहारा में ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से एक ही परिवार के 20 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के वक्त सभी लोग ट्राली में सवार थे.

ROAD ACCIDENT
सड़क हादसा

By

Published : Jan 2, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 12:46 AM IST

बालोद: डौण्डी लोहारा में ट्रैक्टर पलटने से ट्रॉली वाहन में सवार करीब 20 लोग दबकर हुए बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

मिली जानकारी के अनुसार घायलों का इलाज डौण्डी लोहारा सामुदायिक अस्पताल में किया जा रहा है. सभी एसटीएफ बुधादेव शहीद परिवार के लोग हैं. घायल राहुद (गुंडरदेही ) के समीप के रहने वाले हैं जो जामड़ी पाटेश्वर जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक 19 महिला, 5 पुरुष और कुछ बच्चे ट्रैक्टर में सवार थे.

अस्पताल पहुंचाने में आई दिक्कत
डौण्डी लोहारा से 10 किलोमीटर दूर वन्य क्षेत्र रायगढ़ घाट के पास यह घटना हुई. ट्रैक्टर पलटने से 20 लोग से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी मनीष शर्मा मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों के लिए 108 की एक गाड़ी कम पड़ गई, जिसके चलते दूसरी 108 गाड़ी मंगवानी पड़ी. फिलहाल चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पढ़ें-बिलासपुर: भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, 3 घायल

बता दें, कोटा विधानसभा क्षेत्र में भी सड़क हादसा हुआ है. कोटा पीपर तराई के पास जहर सेवन से पीड़ित महिला को हॉस्पिटल लेकर जा रहे जाइलो कार ने एक के बाद एक दो बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहींं, कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 12:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details