छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देवरी सरकारी स्कूल में 14 बच्चे बेहोश, परिजनों ने किया हंगामा - बालोद की बड़ी खबर

बालोद के देवरी पूर्व माध्यमिक शाला में 14 बच्चे अचानक बेहोश हो गए . सभी बच्चों को देवरी उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से 4 बच्चों को राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

tudents of secondary school
माध्यमिक शाला के छात्र

By

Published : Jan 21, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 4:53 PM IST

बालोद: देवरी के माध्यमिक शाला में पढ़ाई के दौरान 14 बच्चे बेहोश हो गए. सभी बच्चों को आनन-फानन में देवरी उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, इलाज के बाद 10 बच्चों को छुट्टी दे दी गई जबकि 4 बच्चों को राजनांदगांव जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

देवरी सरकारी स्कूल में 14 बच्चे बेहोश

मामले की जानकारी लगते ही मेडिकल टीम सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. डॉक्टर को अभी तक बेहोशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अगर एक बच्चा बेहोश होता तो कुछ कहा भी का सकता है, पर एक साथ 14 बच्चों का बेहोश होना समझ के परे है. अभी डॉक्टर बच्चों के बेहोश होने के कारण का पता लगाने में जुटे हुए हैं.

घटना ने बाद परिजनों में नाराजगी
फिलहाल 4 बच्चों का इलाज राजनांदगांव ज़िला अस्पताल में किया जा रहा है. मौके पर पहुंचे बच्चों के परिजनों ने प्रधान पाठक पर जमकर भड़ास निकाली है. साथ ही विद्यालय की सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की. विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहां की स्कूल में फैले गंदगी और अव्यवस्था को देखते हुए प्रधान पाठक को यहां से हटाने की अनुशंसा जिला शिक्षा अधिकारी से की जाएगी.

Last Updated : Jan 21, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details