छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में चलती कार का कांच तोड़कर 13 लाख रुपए की लूट, जांच में जुटी पुलिस - मोबाइल व्यापारी से लूट की घटना

बालोद में मंगलवार रात चलती कार से 13 लाख रुपए की लूट हो गई. मोबाइल व्यापारी भानुप्रतापपुर क्षेत्र में रिकवरी कर राजनांदगांव लौट रहा था. इस दौरान जाटादाह गांव के पास लुटेरों ने कार का कांच तोड़कर रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग गए. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

robbery incident in balod
बालोद में लूट की घटना

By

Published : Jun 23, 2021, 4:20 PM IST

बालोद: जिले के दल्ली और लोहारा के बीच लूट (robbery)की बड़ी घटना सामने आई है. यहां लुटेरों ने चलती कार का कांच तोड़कर उसमें रखे 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले में की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि व्यापारी भानुप्रतापपुर क्षेत्र से रिकवरी कर राजनांदगांव लौट रहा था.

रिकवरी कर लौट रहा था व्यापारी

जानकारी के मुताबिक लोहारा थाना क्षेत्र के दल्लीराजहरा-डौंडी लोहारा मुख्य मार्ग (Dallirajhara Daundi Lohara Main Road) में ग्राम जाटादाह के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया. व्यापारी भानुप्रतापपुर क्षेत्र से वसूली करके अपनी कार से राजनांदगांव लौट रहा था. रात के लगभग 11 बजे जाटादाह के पास बाइक सवारों ने चलती कार का कांच को तोड़ा. कार के रुकते ही कार में रखे लगभग 13 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर लुटेरे फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी गई है.

दुर्ग में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति के साथ लूट की घटना हुई है. वह मोबाइल डीलरशिप कंपनी में काम करता था. मंगलवार को भानुप्रतापपुर में रिकवरी करने गया हुआ. लौटने के दौरान लूट की घटना हुई. आरोपियों ने लूट को कैसे अंजाम दिया इसकी पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details