बालोद: जिले के दल्ली और लोहारा के बीच लूट (robbery)की बड़ी घटना सामने आई है. यहां लुटेरों ने चलती कार का कांच तोड़कर उसमें रखे 13 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले में की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि व्यापारी भानुप्रतापपुर क्षेत्र से रिकवरी कर राजनांदगांव लौट रहा था.
रिकवरी कर लौट रहा था व्यापारी
जानकारी के मुताबिक लोहारा थाना क्षेत्र के दल्लीराजहरा-डौंडी लोहारा मुख्य मार्ग (Dallirajhara Daundi Lohara Main Road) में ग्राम जाटादाह के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया. व्यापारी भानुप्रतापपुर क्षेत्र से वसूली करके अपनी कार से राजनांदगांव लौट रहा था. रात के लगभग 11 बजे जाटादाह के पास बाइक सवारों ने चलती कार का कांच को तोड़ा. कार के रुकते ही कार में रखे लगभग 13 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर लुटेरे फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी गई है.