बालोद: प्रदेश में कौओं की मौतों का सिलसिला लगातार जारी है. जिले में लगातार कौओं के मौत के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में 9 कौओं की संदेहास्पद मौत हो गई है. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि कलेक्टर ने अबतक इसे लेकर पुष्टि नहीं की है कि कौओं की मौत बर्ड फ्लू की वजह से हुई है. कलेक्टर ने कहा कि ऐसे विषयों पर प्रशासन सजगता के साथ काम कर रहा है.
इससे पहले जिले के एक गांव पोंडी से 4 कौंवों की मौत की बात सामने आई थी. अब जिला मुख्यालय के वार्ड 2, दल्लीराजहरा में 6 और चिखला कता में 1 कौओं की अचानक मौत से हड़कंप मच गया है. पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पक्षियों की मौत से लोगों को डर सताने लगा है.
पशुपालन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेने की बात कही
सुरक्षा के मद्देनजर मृत कौओं को आग के हवाले किया गया है, ताकि यदि किसी तरह की कोई संदेहास्पद वायरस जैसी बात हो तो वह खत्म हो सके. पशुपालन विभाग ने इस ओर गंभीरता से जांच करने की बात कही है. वहीं कलेक्टर ने भी ऐसे मामलों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.