छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CGBSE Board Exam 2022 : परीक्षार्थी बोले-ऑनलाइन पढ़ाई कराकर ऑफलाइन ली गई परीक्षा, यह ठीक नहीं - chhattisgarh board exam

CGBSE Board Exam 2022 : बालोद समेत पूरे छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है. जिले में 222 केंद्रों पर परीक्षा चल रही है.

CGBSE Board Exam 2022
छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू

By

Published : Mar 2, 2022, 2:21 PM IST

बालोद :जिला समेत पूरे छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड परीक्षा की (CGBSE Board Exam 2022) शुरुआत हो चुकी है. आज 12वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर था. जिले में 222 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई. लेकिन बच्चों के चेहरे पर मायूसी दिखी. बीते दो वर्षों से बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन हो रही थीं. इस बोर्ड की परीक्षा में बच्चे जब लिखने बैठे तो उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा था. हिंदी के पेपर को लेकर भी बच्चों ने मायूसी जाहिर की.

छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू

बच्चों ने जताई नाराजगी
परीक्षार्थियों ने प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यहां कई विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हुई है. हम सब आधी-अधूरी तैयारियों के साथ परीक्षा देने आए हैं. इस कारण हमें काफी परेशानी हुई. साल भर ऑनलाइन परीक्षा हुई. हमारे विद्यालय में तो 3 महीने ही कक्षाएं संचालित की गईं. वहीं कुछ छात्र-छात्राओं ने पेपर को सामान्य बताया तो कुछ ने काफी कठिन.

यह भी पढ़ें : बालोद में बोर्ड परीक्षा केंद्र बढ़े, स्थानीय प्राचार्य होंगे केंद्राध्यक्ष

सेंटर में ही परीक्षा दे रहे छात्र
इस बार छात्र होम सेंटर में ही एग्जाम दे रहे हैं. यानी जो छात्र जिस स्कूल में पढ़ रहा है, वही उनका एग्जाम सेंटर बनाया गया है. इसके अलावा स्कूल यूनिफार्म में परीक्षा देने की अनिवार्यता भी हटाई गई है.

जानिए समय सारणी
बालोद जिले के परीक्षा केंद्रों में सुबह 9 बजे रिपोर्टिंग टाइम है. इसी तरह 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका का वितरण. 9:10 बजे अध्ययन के लिए प्रश्न-पत्र का वितरण. आंसर लिखने के लिए 9:15 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक का समय रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details