बालोद :जिला समेत पूरे छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड परीक्षा की (CGBSE Board Exam 2022) शुरुआत हो चुकी है. आज 12वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर था. जिले में 222 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई. लेकिन बच्चों के चेहरे पर मायूसी दिखी. बीते दो वर्षों से बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन हो रही थीं. इस बोर्ड की परीक्षा में बच्चे जब लिखने बैठे तो उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा था. हिंदी के पेपर को लेकर भी बच्चों ने मायूसी जाहिर की.
बच्चों ने जताई नाराजगी
परीक्षार्थियों ने प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यहां कई विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हुई है. हम सब आधी-अधूरी तैयारियों के साथ परीक्षा देने आए हैं. इस कारण हमें काफी परेशानी हुई. साल भर ऑनलाइन परीक्षा हुई. हमारे विद्यालय में तो 3 महीने ही कक्षाएं संचालित की गईं. वहीं कुछ छात्र-छात्राओं ने पेपर को सामान्य बताया तो कुछ ने काफी कठिन.