बालोद: 109 साल पुराने तांदुला जलाशय (Tandula reservoir in balod) के संरक्षण को लेकर पहली बार प्रशासन ने पहल शुरू की है. जलाशय के मुख्य गेट में तकनीकी खराबी आने से के बाद यहां मरम्मत कार्य (repair of tandula reservoir gate) कराया जा रहा है. गेट के मरम्मत के लिए जलाशय के पानी को पूरी तरह से खाली भी कराया गया है. पानी खाली होने के बाद डैम के नीचे बनी सुरंग और फौलादी गेट को देखने लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं. अंग्रेजों के समय बने इस जलाशय की अद्भुत इंजीनियरिंग देखने लायक बनती है.
तीन जिलों की जीवनदायिनी तांदुला जलाशय
बालोद के साथ दुर्ग और बेमेतरा जिले की जीवनदायिनी कहे जाने वाले, तांदुला जलाशय जब से बना है तब से केवल इसका उपयोग ही होता आया है, लेकिन इसके संरक्षण पर कभी ध्यान नहीं दिया गया. पिछले कुछ वर्षों से इस जलाशय के मुख्य गेट से पानी का रिसाव हो रहा था. काफी मात्रा में पानी जलाशय से खाली हो रहा था. जिसकी मरम्मत के लिए जल संसाधान विभाग लगातार कोशिशों में जुटा था. अब मंजूरी मिलने के बाद तांदुला जलाशय के गेट की मरम्मत की जा रही है. गेट की मरम्मत के लिए जलाशय के पानी को खाली कराया गया है. पानी खाली होने के बाद यहां कई अनछुए रहस्य दिखाई दे रहे हैं.
जीवनदायनी तांदुला को संवारने आगे आए शहर के युवा
उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का नमूना तांदुला जलाशय
अंग्रेजों के समय बना तांदुला जलाशय उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का उदाहरण है. इस जलाशय का आर्किटेक्चर जबरदस्त है. डैम पर 8-8 फीट के तीन गेट बने हुए हैं. सबसे मुख्य गेट का कार्य अभी चल रहा है. तीनों गेट को मिलाकर केनाल के माध्यम से पानी छोड़ा जाता है. जलाशय के नीचे गेट तक लंबी सुरंगें यहां बनी हुई हैं. इतने सालों में किसी को पता नहीं था कि यहां इतनी लंबी सुरंग होगी, लेकिन जब गेट मरम्मत के लिए जलाशय का पानी खाली कराया गया था तो सुरंग दिखाई दी. लोगों के लिए यह सुरंग एक रोचक विषय बनी हुई है.
बिट्रिश शासन काल मे हुआ था निर्माण
ब्रिटिश शासनकाल में वर्ष 1905 में तांदुला जलाशय का निर्माण कार्य शुरू हुआ और 1912 में यह बनकर तैयार हुआ. भिलाई स्टील प्लांट निर्माण होने के बाद स्टील प्लांट को तांदुला जलाशय से पानी आपूर्ति करने तांदुला नहर और जलाशय के मध्य भारी भरकम लोहे का गेट लगाया गया था, जिससे अब तक उसी गेट से पानी छोड़ा जाता रहा है. वर्तमान में गेट की स्थिति को देखते हुए जल संसाधन विभाग निर्माण एजेंसी के माध्यम से गेट मरम्मत कार्य किया जा रहा है.
बालोद : जल आवर्धन योजना में आई तेजी, तांदुला जलाशय से जल्द मिलेगा पानी