छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर : सस्ती कार बेचने का दिया झांसा, युवक से ठगे 29 हजार रुपए - छत्तीसगढ़

सस्ती कार खरीदने का झांसा देकर एक छात्र से 29 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है.

सस्ती कार बेचने का दिया झांसा, युवक से ठगे 29 हजार रुपए

By

Published : Jun 13, 2019, 12:26 PM IST

बलरामपुर : अंबिकापुर में रहकर पढ़ाई कर रहा एक छात्र सस्ती कार खरीदने के चक्कर में ठगी का शिकार हो गया. छात्र को फोन पर सस्ती कार खरीदने का झांसा दिया गया, जिसके बाद उससे 29 हजार रुपए ठग लिए गए. छात्र ने अपने साथ हुई ठगी की वारदात की शिकायत थाने में की है.

सस्ती कार बेचने का दिया झांसा, युवक से ठगे 29 हजार रुपए

दरअसल, छात्र अंबिकापुर में कॉलेज का पेपर देकर राजपुर ब्लॉक के खोखनिया गांव स्थित अपने घर आया हुआ था. छात्र के मुताबिक इस दौरान उसे एक फोन आया और डेढ़ लाख रुपए में अच्छी कंडीशन की कार बेचने की बात कही गई.

29 हजार रुपए ठगे
छात्र का कहना है कि, 'उसने मोबाइल पर कार की फोटो देखी और डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय कर लिया. जिसके बाद ठग ने उससे एडवांस के रूप में 5 हजार रुपए बैंक अकाउंट में जमा करवा लिए. इस तरह आरोपी ने एक के बाद एक कर छात्र से 29 हजार रुपए ठग लिए'.

छात्र ने थाने में की शिकायत
जब छात्र ने अपने परिजनों को इसके बारे में सूचना दी तो उन्होंने कार बेचने वाले को फोन लगाने की कोशिश की, लेकिन नंबर बंद हो गया, जिसके बाद छात्र को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ. जिसके बाद छात्र ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की है. फिलहाल पुलिस ने युवक की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details