छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मोबाइल फोन से बढ़ी पहले नजदीकी, फिर शादी का झांसा देकर युवक ने कर डाला नाबालिग से रेप - नाबालिग अपहृता की तलाश

बलरामपुर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (rape on the pretext of marriage) करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ Pocso Act सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

Minor raped in Balrampur
बलरामपुर में नाबालिग से रेप

By

Published : Dec 12, 2021, 7:50 PM IST

बलरामपुरःपुलिस के अनुसार नाबालिक ग्राम कोचली में रिश्तेदार के यहां रहकर मिशन स्कूल में पढ़ाई (study at mission school) करती है. करीब 8-10 माह पूर्व उसका मोबाइल फोन से परिचय (Introduction to mobile phone) जशपुर निवासी अंकित कुजूर से हुई.

छह दिसंबर को पीड़िता स्कूल जाने के लिए घर से निकली. वह अंकित कुजूर के बुलाने पर बस में बैठकर उसके पास चली गई. आरोपी ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म (Minor raped on the pretext of marriage) किया.

पेंड्रा में पुरानी रंजिश में हुई थी युवक की हत्या, चचेरा भाई और उसका दोस्त गिरफ्तार

घेराबंदी कर के हुई गिरफ्तारी

इधर, परिजनों के काफी तलाश पर भी नाबालिग के नहीं मिलने पर 10 दिसंबर को चौकी डबरा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. चौकी डबरा में अपराध क्रमांक 119/21 धारा 363 दर्ज कर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक को दिया गया.

उनके निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज नारद सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में टीम तैयार किया गया. नाबालिग अपहृता की तलाश (Search for minor kidnappers) शुरू कर दी गई. सूचना मिली कि आरोपी पीड़िता को ग्राम नारायणपुर धीरवाली में लेकर रह रहा है. घेराबंदी करके अंकित कुजूर की कब्जे से उसे बरामद किया गया. अंकित कुजूर से पूछताछ पर ग्राम नारायणपुर में उसके घर के बगल से अपहृता को बरामद किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details