बलरामपुर:जिले के राजपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान युवाओं ने गांधी चौक पर नारेबाजी कर विरोध किया.
पढ़ें- बिलासपुर: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर महिला मोर्चा मंडल ने लोगों को बांटे फल
17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश के युवाओं ने इसे बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए नौकरी की मांग की है. लॉकडाउन के बाद से ही देश में सैकड़ों लोगों की नौकरी जा चुकी है. वर्षों से देश के युवा रोजगार की राह देख रहे हैं. युवाओं ने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की. युवाओं का कहना है कि देश में आजादी के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगार आज हैं. केंद्र में नौकरियां बंद कर दी गई हैं.