छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएम के जन्मदिन पर बलरामपुर के युवाओं ने मनाया बेरोजगार दिवस - राजपुर बलरामपुर

बलरामपुर में युवाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया. युवाओं ने गांधी चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.

youth-of-balrampur-celebrated-unemployed-day-on-pms-birthday
युवाओं ने मनाया बेरोजगार दिवस

By

Published : Sep 18, 2020, 9:55 AM IST

बलरामपुर:जिले के राजपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान युवाओं ने गांधी चौक पर नारेबाजी कर विरोध किया.

पढ़ें- बिलासपुर: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर महिला मोर्चा मंडल ने लोगों को बांटे फल

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश के युवाओं ने इसे बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए नौकरी की मांग की है. लॉकडाउन के बाद से ही देश में सैकड़ों लोगों की नौकरी जा चुकी है. वर्षों से देश के युवा रोजगार की राह देख रहे हैं. युवाओं ने सरकार के प्रति अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त की. युवाओं का कहना है कि देश में आजादी के बाद सबसे ज्यादा बेरोजगार आज हैं. केंद्र में नौकरियां बंद कर दी गई हैं.

1 जुलाई 2020 से पहले जितने भी आवेदन भरे गए हैं, सभी निरस्त कर दिए गए हैं. युवाओं का कहना है कि केंद्र सरकार के भर्ती बंद कर देने से देश के लाखों युवा आज बेरोजगार हो गए हैं. सरकार से नौकरी की मांग करते हुए पूरे देश में युवाओं ने अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन करते हुए बेरोजगारी दिवस मनाया गया. बलरामपुर में भी युवाओं ने गांधी चौक पर जमकर नारेबाजी की.

बीजेपी ने मनाया पीएम का जन्मदिन

पूरे देश में एक ओर जहां युवा पीएम के जन्मदिन का विरोध करते दिखे, तो वहीं बीजेपी ने सेवा सप्ताह के रूप में इसे मनाया. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने इस दिन पूरे देश में फल, राशन और जरूरत के सामान वितरित किए. छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और राशन, फल बांटकर पीएम नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की दुआ मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details