बलरामपुर: जिले में रामानुजगंज के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट पलटन घाट पर बीते रविवार को झारखंड के गढ़वा से पिकनिक मनाने पहुंचे सात दोस्तों में एक युवक उज्जवल यादव अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया जिसकी तलाश एनडीआरएफ टीम चार दिनों से कर रही थी आज गुरूवार की सुबह युवक का शव नदी से बरामद हुआ है.
बलरामपुर के पलटन घाट में पांचवें दिन युवक का शव मिला, डेंजर जोन घोषित - झारखंड के गढ़वा
Youth drown in Balrampur बलरामपुर के पलटन घाट में बीते रविवार को डूबे युवक का शव मिला है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने लगातार 3 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद शव को खोज निकाला है. हादसे के बाद पलटन घाट को डेंजर जोन घोषित कर दिया गया है. Balrampur Paltan Ghat
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 28, 2023, 4:33 PM IST
कन्हर नदी में पत्थरों के बीच फंसा था शव:एनडीआरएफ की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, पलटन घाट पर कन्हर नदी में डूबने वाले युवक का शव पत्थरों के बीच फंसा हुआ था. एनडीआरएफ की टीम ने मशीनों की सहायता से लगातार पानी के अंदर हलचल किया, तब जाकर शव ऊपर आया. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने शव बरामद कर नदी से बाहर निकाला.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया शव:मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया. जिसके बाद मृतक का शव उनके परिजनों को सौंपा गया है. रामानुजगंज बीएमओ डॉ हेमंत दीक्षित के मुताबिक, प्रथम दृष्टया पानी में डूबकर मौत होने की बात सामने आई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चलेगा. प्रशासन ने हादसे के बाद पलटन घाट को डेंजर जोन घोषित कर दिया गया है.